परमाणु करार के मुद्दे को लेकर जो हंगामा संसद के अन्दर हुआ वह भारतीय लोकतंत्र को झकझोर कर रख दिया । संसद के अन्दर जिस तरह से नोटों की गड्डिया लहराई गई वह भी अध्यक्ष के सामने सवाल यह खड़ा होता है की इतनी सुरक्षा के बावजूद आखिर नोटों से भरी गद्दिया सदन के अन्दर aआया कैसे । ऐसे में अगर संसद में १३ दिसम्बर की घटना फिर से हो जाए तो इसमे कोई आछचर्य नही होना चाहिए ।
Friday, July 25, 2008
Saturday, February 23, 2008
Feb 23, 01:36 pm
न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के बेहद सशक्त उम्मीदवार के तौर पर उभरे बराक ओबामा ने वादा किया है कि अगर वह राष्ट्रपति बने तो भारत-अमेरिका रणनीतिक रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाने की कोशिश तेज करेंगे।
साप्ताहिक अखबार इंडिया एब्रोड में लिखे अपने लेख में उन्होंने दोनों मुल्कों के रिश्ते में और सुधार लाए जाने की जरूरत पर बल देते हुए वादा किया है कि वह रणनीतिक रिश्ते को ऊंचाई पर पहुंचाने की ईमानदार कोशिश करेंगे। ओबामा ने इसमें लिखा है कि वह अमेरिका में बदलाव प्रक्रिया में भारतीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने की भी कोशिश करेंगे।
न्यूयार्क से प्रकाशित होने वाले इस अखबार में उन्होंने लिखा है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र [अमेरिका] और सबसे बड़े लोकतंत्र [भारत] एक-दूसरे के सहज भागीदार और मित्र है। हमारे कई मूल्य साझे है। दोनों देश मौलिक लोकतांत्रिक मूल्यों और विरासत में आस्था रखते है।
प्राइमरी चुनाव में सीनेटर हिलेरी क्लिंटन को पछाड़ने वाले ओबामा ने इसका जिक्र किया कि वह दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौते के पैरोकार रहे है, इसलिए उन्होंने सीनेट की विदेश मामलों की समिति में इस समझौते का समर्थन किया। अगर मैं राष्ट्रपति बना तो निश्चित तौर यह रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे।
न्यूयार्क। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए नवंबर में होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के बेहद सशक्त उम्मीदवार के तौर पर उभरे बराक ओबामा ने वादा किया है कि अगर वह राष्ट्रपति बने तो भारत-अमेरिका रणनीतिक रिश्ते को और प्रगाढ़ बनाने की कोशिश तेज करेंगे।
साप्ताहिक अखबार इंडिया एब्रोड में लिखे अपने लेख में उन्होंने दोनों मुल्कों के रिश्ते में और सुधार लाए जाने की जरूरत पर बल देते हुए वादा किया है कि वह रणनीतिक रिश्ते को ऊंचाई पर पहुंचाने की ईमानदार कोशिश करेंगे। ओबामा ने इसमें लिखा है कि वह अमेरिका में बदलाव प्रक्रिया में भारतीय समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने की भी कोशिश करेंगे।
न्यूयार्क से प्रकाशित होने वाले इस अखबार में उन्होंने लिखा है कि दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र [अमेरिका] और सबसे बड़े लोकतंत्र [भारत] एक-दूसरे के सहज भागीदार और मित्र है। हमारे कई मूल्य साझे है। दोनों देश मौलिक लोकतांत्रिक मूल्यों और विरासत में आस्था रखते है।
प्राइमरी चुनाव में सीनेटर हिलेरी क्लिंटन को पछाड़ने वाले ओबामा ने इसका जिक्र किया कि वह दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौते के पैरोकार रहे है, इसलिए उन्होंने सीनेट की विदेश मामलों की समिति में इस समझौते का समर्थन किया। अगर मैं राष्ट्रपति बना तो निश्चित तौर यह रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे।
इलाहाबाद। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) द्वारा 20 व 21 फरवरी को घोषित झारखण्ड बंद का असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। रेल प्रशासन ने दो दिनी बंदी को देखते हुए एहतियातन दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है जबकि आधा दर्जन ट्रेनों को मार्ग बदल कर संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बागीश प्रसाद पाण्डेय के मुताबिक 20/21 फरवरी को सीपीएम के झारखंड बंदी के ऐलान को देखते हुए 4369बी/4370बी चोपन-बरवाडीह लिंक एक्सप्रेस तथा 623/624 बरवाडीह-चुनार पैसेंजर का संचालन 21 फरवरी को निरस्त रखने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 624 बरवाडीह-चुनार पैसेंजर 20 की रात चोपन स्टेशन पर ही रद कर दी जाएगी। सीपीआरओ के मुताबिक आधा दर्जन ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। ट्रेन संख्या 1448 हावड़ा-जबलपुर, 2873 हटिया-दिल्ली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, 2874 दिल्ली-हटिया, 8101/2802 मूरी, 1447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनों को गोमो-मुगलसराय-चुनार-चोपन तथा राजबंद होकर चलाया जाएगा। 21 की रात चोपन पहुंचने वाली 8102 मूरी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर रद कर दी जाएगी, संचालन सुबह शुरू होगा।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बागीश प्रसाद पाण्डेय के मुताबिक 20/21 फरवरी को सीपीएम के झारखंड बंदी के ऐलान को देखते हुए 4369बी/4370बी चोपन-बरवाडीह लिंक एक्सप्रेस तथा 623/624 बरवाडीह-चुनार पैसेंजर का संचालन 21 फरवरी को निरस्त रखने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 624 बरवाडीह-चुनार पैसेंजर 20 की रात चोपन स्टेशन पर ही रद कर दी जाएगी। सीपीआरओ के मुताबिक आधा दर्जन ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। ट्रेन संख्या 1448 हावड़ा-जबलपुर, 2873 हटिया-दिल्ली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, 2874 दिल्ली-हटिया, 8101/2802 मूरी, 1447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनों को गोमो-मुगलसराय-चुनार-चोपन तथा राजबंद होकर चलाया जाएगा। 21 की रात चोपन पहुंचने वाली 8102 मूरी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर रद कर दी जाएगी, संचालन सुबह शुरू होगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)