Saturday, February 23, 2008

इलाहाबाद। मा‌र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) द्वारा 20 व 21 फरवरी को घोषित झारखण्ड बंद का असर ट्रेनों के संचालन पर पड़ा है। रेल प्रशासन ने दो दिनी बंदी को देखते हुए एहतियातन दो जोड़ी ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया है जबकि आधा दर्जन ट्रेनों को मार्ग बदल कर संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बागीश प्रसाद पाण्डेय के मुताबिक 20/21 फरवरी को सीपीएम के झारखंड बंदी के ऐलान को देखते हुए 4369बी/4370बी चोपन-बरवाडीह लिंक एक्सप्रेस तथा 623/624 बरवाडीह-चुनार पैसेंजर का संचालन 21 फरवरी को निरस्त रखने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन संख्या 624 बरवाडीह-चुनार पैसेंजर 20 की रात चोपन स्टेशन पर ही रद कर दी जाएगी। सीपीआरओ के मुताबिक आधा दर्जन ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। ट्रेन संख्या 1448 हावड़ा-जबलपुर, 2873 हटिया-दिल्ली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, 2874 दिल्ली-हटिया, 8101/2802 मूरी, 1447 जबलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनों को गोमो-मुगलसराय-चुनार-चोपन तथा राजबंद होकर चलाया जाएगा। 21 की रात चोपन पहुंचने वाली 8102 मूरी एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर रद कर दी जाएगी, संचालन सुबह शुरू होगा।

No comments: